May 10, 2024
FilmCity, Noida
फॉर्मूला वन

British GP: ऐतिहासिक रेस में Carlos Sainz ने जीता अपना पहला Formula 1 रेस

दिल की धड़कने तेज़ और सांसे थमा देने वाली British GP में स्पेन और फरारी के Carlos Sainz ने अपने अनुभवपूर्ण करियर का पहला Formula 1 रेस जीता। शनिवार को Sainz ने सबसे अव्वल टाइमिंग सेट कर अपना पहला पोल भी हासिल किया। बता दें कि यह उनका फॉर्मूला वन में 150वा रेस स्टार्ट था।

हेडिंग्ले के सर्किट में हुए इस रेस में बदल छाए हुए थे और रेस के दौरान बारिश होने की छोटी सी आशंका थी। रेस देखने और अपने मित्र लेविस हैमिल्टन का समर्थन करने हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता टॉम क्रूज भी पैडक में शामिल थे।

यह भी पढ़ें: Logan Sargeant बने पहले अमेरिकी F2 रेस विनर

जानलेवा क्रैश से बच निकले अल्फा रोमियो के Guanyu Zhou

British GP पे पहले ही टर्न पर एक भारी क्रैश हुआ जिसमे इस साल फॉर्मूला वन में डेब्यू कर रहे चीन के Guanyu Zhou की गाड़ी उल्टी पलतटी हुई, टायर वॉल के ऊपर से उछलते हुई फेंस से जाकर टकराई। Zhou वहां पर काफी देर तक अटके रहे क्योंकि उतनी कम जगह से उन्हें निकाल पाना मुश्किल हो रहा था। हालांकि लाइव रिपोर्ट के मुताबिक वे पूरी तरह से महफूज थे। पर गौरतलब है कि इतनी देर तक फंसे रहने पर सभी को चिंता होने लगी।

इस क्रैश में 5 गाडियां शामिल थीं। झोउ के अलावा मर्सिडीज के जॉर्ज रसल, अल्पीन के इस्तेबान ओकोन, अल्फा टौरी के यूकी सुनोडा और विलियम्स के एलेक्स अल्बोन को इस एक्सीडेंट से सीधा असर पड़ा। एस्टन मार्टिन के सेबेस्टियन वेट्टल भी इसमें शामिल थे पर उनके गाड़ी को कोई क्षति नहीं पहुंची। एक्सीडेंट के तुरंत बाद रेस को रेड फ्लैग कर दिया गया। रेस करीब 20 मिनट से ऊपर तक रुकी रही और रेस को उसी ऑर्डर में पुनः शुरू किया गया जिसमें वह पहले शुरू हुई थी।

Zhou को गाड़ी से निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया। साथ में Albon को भी “as a precautionary move” एक राउंड चेकअप के लिए भेज दिया गया। दोनों रेस खत्म होने से पहले वापिस आ गए। George Russell गाड़ी से निकलने के बाद तुरंत Guanyu Zhou के गाड़ी की तरफ दौड़ पड़े। उन्हें FIA ने British GP जारी रखने नहीं दिया।

Lewis Hamilton का British GP में रिकॉर्ड 13वा पोडियम

Lewis Hamilton secures another British GP podium with his stellar drive

लेविस हैमिल्टन की टीम मर्सिडीज इस साल पहले की तरह जलवे नहीं बिखेर पा रही है। सीज़न के शुरुआत में उन्हें “porpoising” ने परेशान कर रखा था। परेशानी इतनी बढ़ चुकी थी कि गाड़ी ज्यादा उछलने के कारण हैमिल्टन को कमर दर्द हो उठा और उनका रेस में हिस्सा लेना संदेहजनक हो गया था।

पर पिछले दो रेस में हैमिल्टन ने पोडियम हासिल किए हैं। लैप 20 के आसपास हैमिल्टन तीसरे स्थान पर थे। उनका आगे दो फरारी थे पर वे तब भी वे रेस जीतने के प्रबल दावेदार बन सामने आ रहे थे। वे लगातार फास्टेस्ट लैप्स सेट करते गए जिससे फरारी के रणनीतिज्ञों पर दबाव बढ़ता गया।

पांचवें स्थान से शुरू कर रहे हैमिल्टन को बेहतरीन शुरुआत मिली और 5 सेकेंड के अंदर वे तीसरे स्थान पर थे। पर रिस्टार्ट में उन्हें दोबारा पांचवें स्थान से ही शुरू करना पड़ा। ताबड़तोड़ ड्राइविंग के बदौलत हैमिल्टन रेस भी जीत सकते थे पर उनकी पिट स्टॉप काफी धीमी रही। जिसके कारण उन्हें फेरारियों के ऊपर जो बढ़त हासिल होनी थी, नहीं हो पाई। लैप 42 में सेफ्टी कार खत्म होने के बाद के ड्रामे में हैमिल्टन डबल ओवरटेक कर दूसरे स्थान पर थे पर यह जितनी जल्दी आई उतनी जल्दी चली भी गई। उन्हें अंत में तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। हैमिल्टन के एक एक मूव पर क्राउड का जोश देखने लायक था।

टीम ऑर्डर के खिलाफ जा Sainz ने जीता अपना पहला रेस

Carlos Sainz had to go against his team orders to win the British GP

लेविस हैमिल्टन लगातार फास्टेस्ट लैप्स सेट कर पूरी तरह से फरारी को बैकफुट पर साल रहे थे। उन्हें अब अपने दोनों रेसरों के बीच चयन करना था कि वे किसे रेस जीतने देना चाहते हैं। फरारी द्वारा Sainz, जो कि रेस लीड कर रहे थे, पर दबाव बनाया जा रहा था। क्योंकि उनके ठीक पीछे चल रहे Leclerc उनसे ज्यादा तेज साबित हो रहे थे। सामने Sainz होने के कारण वे अपनी तेज़ी को पूरी तरह ट्रैक पे नहीं ला पा रहे थे। Leclerc के ठीक पीछे थे Hamilton जो कि लगातार दूरी कम करते जा रहे थे। Leclerc भी रणनीतिज्ञों पर पूरा दबाव बना रहे थे। वे चाह रहे थे कि Sainz उन्हें लीड दें। जो कि बाद में उन्होंने दे दिया।

सेफ्टी कार अंदर जाने के पहले Sainz को कहा गया था कि वे Leclerc से 10 सेकंड की दूरी बनाएं। पर ऐसा करना नामुमकिन था और Sainz ने भी रेडियो पर यही कहा। सेफ्टी कार अंदर जाने के तुरंत बाद Leclerc अपनी गाड़ी का संतुलन थोड़ा सा खो बैठे जिसके कारण Sainz को British GP की लीड मिल गई। उन्होंने इस लीड को आखिरी तक बरकरार रखा।

Max Verstappen का दिन अच्छा नहीं था

फ्रंट रो से शुरुआत कर रहे रेड बुल के मैक्स वर्स्टापेन का दिन बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा। उन्हें पहले स्टार्ट में बेहतरीन स्टार्ट मिली पर दूसरे में वह वहीं के वहीं रहे। उन्होंने रेस लीड तो हासिल कर ली थी पर टायर पंचर होने के कारण उन्हें काफी स्थान खोने पड़े। उन्हें उनके दूसरे पिट स्टॉप में हार्ड टायर्स चढ़ाए गए पर वे रेडियो पर ग्रिप न होने की शिकायत करते हुए नज़र आए। उन्हें कुल चार पिट स्टॉप करने पड़े। सांतवे स्थान पर रेस फिनिश की।

Mick Schumacher को मिले उनके पहले F1 प्वॉइंट

लंबे समय से प्रतीक्षित मिक शूमाकर ने आखिरकार अपना पहला फॉर्मूला वन प्वाइंट हासिल कर ही लिया। ब्रिटिश जीपी को उन्होंने आंठवे स्थान पर समाप्त किया। मिक शूमाकर ने फिनिशिंग लाइन तक मैक्स वर्स्टापेन के साथ सातवें स्थान के लिए लड़ाई की। यह पहली बार है जब उन्होंने किसी फॉर्मूला वन रेस को शीर्ष दस में फिनिश किया हो। इससे पहले वह इस साल कई बार पास आए पर किसी न किसी तरह अपने इस मुकाम से वंचित रहे। उनके हास सह रेसर केविन मैग्नेसन ने भी प्वाइंट्स में फिनिश किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video