May 14, 2024
FilmCity, Noida
क्रिकेट

WI v IND ODI: Gill शतक से चूके, भारत ने किया क्लीनस्वीप

भारत के कैरीबियाई दौरे का आखिरी वन डे मुकाबला त्रिनिदाद में खेला गया। दो कड़े मुकाबले हारने के बाद अब मेजबानों के पास मौका था एक आखिरी दांव जीतने का। सिरीज में 2-0 से आगे कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एक्सपर्ट द्वारा उम्मीद लगाई गई थी कि यह 300 की पिच है पर इसके लिए ओपनर्स को लम्बा टिकना होगा।

वैसा ही हुआ। इस सिरीज में अब तक वेस्ट इंडीज के गेंदबाज पावरप्ले में एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे। इस श्रृंखला में दूसरी बार Gill और Dhawan की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी का आंकड़ा पार किया। धवन 58 रन बनाकर चलते बने। धवन के जाने के बाद अय्यर और सूर्यकुमार ने तेजी से रन बटोरने का इरादा बनाया। इस चक्कर में दोनों ने अपना विकेट गंवा बैठा। सूर्या ने 8 वहीं अय्यर ने 44(34) बनाए।

गिल 98 के निजी स्कोर पर थे पर तभी बारिश शुरू हो गई। लोकल समय 14:42 होने पर बारिश फिर से शुरू हुई और एक घंटे बाद खेल दोबारा चालू हुआ। पर बल्लेबाजी करने भारत की नहीं, वेस्ट इंडीज की टीम उतरी। जिसका मतलब Gill अपने पहले ओडीआई शतक से नाबाद रह कर चूक गए।

35 ओवर के इस खेल में मेजबानों के 257 का लक्ष्य मिला। दीपक हुडा ने पहला ओवर मेडन डाला। अगले ओवर में सिराज में पहले तीन गेंदों में दो विकेट चटकाए। वेस्ट इंडीज के तरफ से पूरन और ब्रैंडन किंग ने 42-42 बनाए। चहल ने 4, सिराज ठाकुर ने 2, और अक्षर कृष्णा ने 1-1 विकेट लिए। टीम 26 ओवर में 137 रनों पर ढेड़ हो गई।

https://www.instagram.com/p/CgiAHGwDpjx/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

यह पिछले दो महीनों में वेस्ट इंडीज की नौवीं एक दिवसीय हार रही। इस मैच के साथ कई सारे रिकॉर्ड बने। 119 रनों की यह हार भारत द्वारा वेस्ट इंडीज के घर पर सबसे बड़ी है। इसी के साथ वेस्ट इंडीज लगातार 12वीं ओडीआई श्रृंखला भारत के हाथों हारा है, जो कि अपने आप में एक क्रिकेट विश्व रिकॉर्ड है। कोई भी अंतरराष्ट्रीय टीम कभी किसी दूसरी टीम से इतनी बार लगातार ओडीआई सिरीज नहीं हारी है। यह कारवां 2007 से चला आ रहा है।

Shubman Gill मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज घोषित हुए।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video