May 14, 2024
FilmCity, Noida
क्रिकेट

जानिए ODI Cricket इतिहास के सबसे बड़े स्कोर्स, शीर्ष के तीन इंग्लैंड के नाम

हाल ही में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने ODI में सबसे बड़े स्कोर का कृतिमान बनाया है। नीदरलैंड्स की राजधानी एमस्टरडम में हुए एक दिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड ने 50 ओवर में 4 के नुकसान पर 498 रन बनाए। यह एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

इस पारी में 36 चौके और 26 छक्के लगे। कुल तीन खिलाड़ियों ने शतक मारे। ओपनर फिल सॉल्ट ने 122(93), डेविड मलान ने 125(109) और जॉस बटलर ने 70 गेंदों में 162 बनाए। यह इन तीनों Cricket खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ ODI स्कोर है। लियम लिविंगस्टोन ने भी 300 के स्ट्राइक रेट से 66 बनाए। रिकॉर्ड की बात करें तो डेविड मलान इंग्लैंड के मात्र दूसरे ऐसे पुरुष खिलाड़ी बने जिन्होंने क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में शतक लगाया हो।

इस मैच में मेजबानों ने जोड़ तो लगाया पर वो कभी काफ़ी नहीं होने वाला था। अंत में इंग्लैंड को 232 रनों से जीत मिली। इस बड़े कीर्तिमान के साथ आइए देखते हैं एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर्स।

2. इंग्लैंड 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018

यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था जो कि पूरी तरीके से उन्हीं के टीम पर घातक साबित हुई। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो के बीच 19.3 ओवर में 159 की साझेदारी बनी। जेसन रॉय 82(61), बेयरस्टो 139(92), और एलेक्स हेल्स 147(92) टीम के सर्वाधिक स्कोर रहे। कप्तान मोर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रन बनाकर अपना योगदान दिया।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कोशिश तो की पर वो 37 ओवर में ढेड़ हो गए। मेहमानों के तरफ से ट्रेविस हेड ने 51(39) और मार्कस स्टोइनिस ने 44(37) लगाए। मेजबानों को 242 रनों से हासिल हुई और साथ ही में 5 मैच के सीरीज भी अपने नाम कर ली।

Full Scorecard (ESPN)

3. इंग्लैंड 444/3 बनाम पाकिस्तान, 2016

यह मैच भी नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था। कप्तान मोर्गन ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का चयन किया। जेसन रॉय की विकेट थोड़ी जल्दी गिर गई पर उनके सलामी जोड़ीदार एलेक्स हेल्स रंग में थे। उन्होंने 122 गेंदों में अपने करियर सर्वाधिक 171 रन बनाए। जो रूट 85(86), इयोन मोर्गन 57(27)* और जॉस बटलर 90(51)* ने भी शानदार अर्धशतक लगाए। अपने कोटे के पूरे दस ओवर में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज वहाब रियाज ने 110 रन दिए!

जवाब में पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 275 पे ढेड़ हो गई। ओपनर शरजील खान ने 58(30) और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 58(28) बनाए। इस बड़ी जीत के साथ मेजबानों ने 5 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली।

Full Scorecard (ESPN)

4. श्रीलंका 443/9 बनाम नीदरलैंड्स, 2006

यह मैच उसी मैदान में खेला गया था जिसने ये एक दिवसीय क्रिकेट का रिकॉर्ड देखा है। यह ऐतिहासिक पारी एमस्टर्डम के एमेस्टेलवीन मैदान में खेला गया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 443 रन बनाए। यह इस शताब्दी का सिर्फ़ दूसरा 400 से ऊपर के स्कोर वाला मैच था। सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 104 गेंद में 157 रन बनाए। मध्यम क्रम में बल्लेबाजी करते हुए तिलकरत्ने दिलशान ने 78 गेंदों में 117 रन बनाए। इस मैच में कुल 6 डच खिलाड़ी एक दिवसीय डेब्यू कर रहे थे। उनमें से एक थे आगे चल कर दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार होने वाले रायन टेन देसकाते, और पीटर बोरेन। लंका ने नीदरलैंड्स के घर पर 195 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी।

यह ODI रिकॉर्ड करीब दस साल तक अडिग रहा।

Full Scorecard (ESPN)

5. दक्षिण अफ्रीका 439/2 बनाम वेस्ट इंडीज, 2015

odi highest score by team in hindi
Odi Highest Score By Team In Hindi

जोहान्सबर्ग में खेला गया यह मुकाबला कई मामलों में रोचक और ऐतिहासिक था। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित पिंक जर्सी वाली दक्षिण अफ्रीका ने अपने निर्धारित पचास ओवर में मात्र दो के नुकसान पर 439 का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। शीर्ष के तीनों बल्लेबाज ने शतक जड़े। एबी डिविलियर्स ने 44 गेंद में 149 बनाकर दुनिया भर के रिकॉर्ड तोड़े। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और राली रुस्सो ने क्रमशः 153(142) और 128(115) बनाए।

जवाब में उतरी वेस्ट इंडीज पूरे 50 ओवर खेलकर 291/7 बनाए। ओपनर ड्वेन स्मिथ और दिनेश रामदीन ने अर्धशतक लगाए। मार्लन सैमुएल्स और जोनाथन कार्टर ने 40-40 रन बनाए।

6. दक्षिण अफ्रीका 438/9 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2006

रिकॉर्ड से भरपूर इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया द्वारा सेट की गई 435 के टारगेट को हासिल कर लिया था। यह मुकाबला खेला गया था जोहान्सबर्ग के मैदान में। ओपनर और कप्तान ग्रेम स्मिथ ने 55 गेंदों में 90 की पारी खेली थी। पर असली तूफान हरषेल गिब्स ने मचाया था। उन्होंने 111 गेंद में 175 की पारी खेली। मार्क बाउचर के नाबाद पचास ने दक्षिण अफ्रीकी नैया को पार कराई। एक गेंद रहते हुए टीम ने एक विकेट से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज मिक लेविस के दस ओवर में 113 रन गए।

यह आज भी ODI क्रिकेट में सबसे बड़ा चेस्ड स्कोर है।

7. दक्षिण अफ्रीका 438/4 बनाम भारत, 2015

भारतीय सरजमीं पर सबसे बड़ा ODI स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम है। वानखेड़े में हुए इस मुकाबले में कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पूरे अफ्रीकी क्रम में कुल तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़े। क्विंटन डि कॉक ने 109(87), फाफ डु प्लेसिस ने 133(115) और एबी डिविलियर्स ने 119(61) बनाए। डु प्लेसिस को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।

जवाब में उतरी मेजबान 36 ओवर खेल मात्र 226 पर ढेड़ हो गई। भारत की तरफ से शिखर धवन 60(51) और अजिंक्य रहाणे 87(58) ने लड़ाई रखी। मेहमानों के तरफ से डेल स्टेन ने 3 और कागीसो रबादा ने 4 विकेट चटके। भुवनेश्वर कुमार को 106 रन और मोहित शर्मा को 7 ओवर में 84 रन पड़े।

Full Scorecard (ESPN)

8. ऑस्ट्रेलिया 434/4 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2005

इतने बड़े स्कोर पर अमूमन आप यकीन मान लोगे की टीम जीत चुकी है। पर जोहान्सबर्ग सन् 2005 में ऑस्ट्रेलिया के साथ इसका विपरीत हुआ था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कंगारुओं ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 435 का लक्ष्य रखा। पर मेजबानों ने इस लक्ष्य को एक गेंद और एक विकेट रहते हासिल कर लिया।

एडम गिलक्रिस्ट, साइमन कैटिच और माइकल हसी ने अर्धशतक लगाए। वहीं कप्तान रिकी पोंटिंग ने 105 गेंदों में 164 रन जड़े।

हैरानी की बात ये भी थी की पहली बार किसी टीम ने ODI में 400 का आंकड़ा छुआ हो।

Full Scorecard (ESPN)