Sports Samachar News अन्य खेल अकेले 56 देशों से ज्यादा मेडल जीता Sharath Kamal ने
अन्य खेल

अकेले 56 देशों से ज्यादा मेडल जीता Sharath Kamal ने

भारत के 40 वर्षीय टेबल टेनिस दिग्गज Sharath Kamal ने यहां कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल चार मेडल हासिल किया। जिसमें में तीन सोना और एक रजत शामिल था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अकेले 56 प्रतिभागी देशों से ज्यादा मेडल जीता। जो कि एक अद्भुत बात है।

पहला मेडल हासिल हुआ मिक्सड डबल्स में जहां उनके साथ थीं युवा श्रीजा अकुला। दूसरा मेडल सिल्वर हुआ क्योंकि पुरुष डबल्स के फाइनल में उन्हें अंत में हार के मुंह देखना पड़ा। तीसरा मेडल उन्हें भारत के विजयी चार सदस्यीय टीम के कप्तान के रूप में मिला। यह स्वर्ण पदक था।

चौथा और आखिरी मेडल उन्हें पुरुष एकल वर्ग में हासिल हुआ जहां उनका सामना हुआ लियम पिचफोर्ड से। पहले सेट में Sharath Kamal को 11-13 से हार मिली। उसके बाद शानदार वापसी कर 11-7, 11-2, 11-6 और 11-8 से चार लगातार सेट जीत अपने अंग्रेजी विरोधी की एक न चलने दी।

इससे पहले इनकी और जी साथियान की जोड़ी पॉल ड्रिंकहॉल और लियम पिचफोर्ड के खिलाफ पुरुष युगल के फाइनल में भिड़े थे। जहां 2018 कॉमनवेल्थ की तरह ही उन्हें इनके खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पर इसका बदला दोनों ने व्यक्तिगत रूप से निकाला क्योंकि उधर साथियान ने भी ब्रॉन्ज मेडल मैच में ड्रिंकहॉल को हराकर उन्हें पोडियम से वंचित किया।

श्रीजा अकुला के साथ मिलकर उन्होंने इस कॉमनवेल्थ का पहला पदक हासिल किया था। उम्र में फर्क था पर इससे खेल में फर्क नहीं पड़ा। फाइनल में उन्होंने मलेशिया के जावेन चूंग और करेन लाईन के जोड़ी को 11-4, 9-11, 11-5 और 11-6 के सेटों से हराया।

3 स्वर्ण और 1 रजत के साथ इस टेबल टेनिस दिग्गज ने इस कॉमनवेल्थ गेम्स को खत्म किया। अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत उन्हें समापन समारोह में भारत का ध्वजा धारण करने का अवसर मिला।

Exit mobile version